जब बच्ची के मुंह में दिखा कुछ ऐसा, सच्चाई सामने आई तो घबरा गई मां…

बच्‍चे के जन्‍म के बाद माता-पिता की जिम्‍मेदारियां और अधिक बढ़ जाती हैं। हर माता-पिता अपने बच्‍चे की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते। इसी के उदाहरण हम एक किस्से के जरिये आपको बताने जा रहे है। जहां एक मां अपनी बच्ची की छोटी सी हरकत की वजह से परेशान हो गई। यह अजीब किस्सा पढ़ कर आपको थोड़ा अजीब लगेगा पर हंसी भी आएगी। दरहसल, खेल-खेल में मां की नजर उसकी बेटी के मुंह में जाती है जहां उसने देखा बेटी की मुंह का ऊपरी हिस्सा काला है। यह देख बच्ची की मां डर गई। निशान को देखकर बच्ची की मां डारियन डिप्रेता उस काले निशान को मिटाने की कोशिश करने लगी। लेकिन ऐसा न होने पर मां घबराती हुई डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने बेटी की जांच के बाद बताया कि ये उसका जन्मचिह्न हो सकता है।


लेकिन बच्ची की मां ने इस बात को इनकार करते हुए कहा कि नहीं ऐसा नहीं हो सकता है मैं रोज उसका मुंह साफ करती हूं। उसकी मां ने परेशान होकर बच्ची को दूसरे डॉक्टर पर दिखाया। लेकिन जब उसकी मां उसे दूसरे डॉक्टर के पास लेकर गई तो उसने देखा वो निशान थोड़ा सफेद हो गया था। जब नर्स ने इस निशान को हटाने की कोशिश की तो वह साफ हो गया। नर्स ने बताया काला निशान बॉक्स का एक टुकड़ा था जिसे बच्ची ने चबाया होगा और वो टुकड़ा उसके मुंह में ही फंस गया। यह सुन महिला रो पड़ी और राहत के सांस लेते हुई महिला को हंसी भी आई। इस घटना को महिला ने अपने फेसबुक पर एक तस्वीर के साथ शेयर किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। महिला ने लिखा है उसकी बेटी के दांत निकल रहे हैं इसलिए वो हर चीज को चबाने की कोशिश करती है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पोस्ट को अब तक 15000 से अधिक लाइक मिल चुके है। यूजर इस पोस्ट को फनी बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button