जब एटीएम के अंदर से निकला सांप, थम गई लोगों की सांसें

आमतौर पर एटीएम से नोट निकलते हैं, लेकिन नोट निकलने के बदले अगर एटीएम से सांप निकल आए तो सोचिए क्या हो। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एटीएम के अंदर से सांप निकला है। 

https://youtu.be/MfmJ4J3JU7Q

 

यह वीडियो तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले का बताया जा रहा है, जहां थनीरपंडाल रोड के पास एक एटीएम से अंदर सांप पाया गया। इस वीडियो को जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया। बाद में इसकी सूचना एक स्नेक कैचर (सांप पकड़ने वाला) को दी गई। हालांकि स्नेक कैचर के लिए भी सांप को पकड़ना आसान नहीं था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह उसने एटीएम के अंदर मौजूद सांप को पकड़कर बाहर निकाला। यह घटना 23 अप्रैल की बताई जा रही है।  
Back to top button