जकरबर्ग ने माना भारतीय छात्र का लोहा, खरीदा ‘डोमेन नेम’

एजेन्सी/ zukerberg_1460804693-300x188अपनी सोशल साइट फेसबुक के जरिए दुनिया को लोहा मनवा चुके मार्क जकरबर्ग ने भारतीय छात्र एक भारतीय छात्र का लोहा माना पड़ा है। जकरबर्ग ने कोचि के छात्र अमल से समझौता कर एक डोमेन नेम खरीदा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार यह डोमेन नेम जकरबर्ग की बेटी के नाम पर था।केरल के शहर कोचि के रहने वाले अमल अगस्टीन ने maxchanzuckerberg.org नामका डोमेन अपने नाम से रजिस्टर करा रखा था। इस डोमेन को खरीदने के अमल से फेसबुक के जरिए संपर्क किया गया और फिर 700 डॉलर यानी करीब 64 हजार रुपए सौदा तक कर खरीदा गया।

गौरतलब है इस डोमेन नेम जकरबर्ग की बेटी के संक्षिप्त नाम से है। कुछ महीने पहले पैदा हुई जकरबर्ग की बेटी का नाम मैक्जिम चैन जकरबर्ग (Maxime Chan Zuckerberg) है और अमल के नाम से रजिस्टर डोमेन नेम भी यही ‌था।

अपनी इस कामयाबी को अमल का कहना है कि उसके लिए बड़ी बात यह है कि वह अभी बीटेक फाइनल ईयर के छात्र है इसके बाद भी उसने कुछ ऐसा किया जिससे उससे फेसबुक के जरिए संपर्क कर उसकी काबीलियत का लोहा माना गया। अमल ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से डोमेन नेम रजिस्टर कर पैसा बनाने का प्लान बनाया और कई सटीक नेम रजिस्टर करा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button