17 साल की छोटी बहन के इस राज से बड़ी थी बेखबर! फिर…

बेनजीर कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के अगवा करने का मामला सामने आया है। छात्रा कोचिंग से देर रात तक अपने घर नहीं पहुंची तो छात्रा की बड़ी बहन ने जहांगीराबाद थाने पहुंचकर बहन की गुमशुदगी की एफआईआर करवाई थी। पुलिस जांच में पता चला कि वह बहन को बिना बताए अपने माता-पिता के पास पहुंच गई थी।
वह अपनी बहन के साथ जहांगीराबाद में किराए से रहती है। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नाबालिग छात्रा अपनी बड़ी बहन से कोचिंग जाने का कहकर निकली थी।
देर शाम तक वह कमरे पर नहीं पहुंची तो बहन ने थाने में एफआईआर करवा दी थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। पुलिस छात्रा के बयान दर्ज करने के बाद उसके बिना बताए गायब होने का खुलासा करेगी।