छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली जिले में लगभग 12 घंटे से पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी, हेलीकाप्टर से भेजे गए कमांडो

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ा एनकाउंटर चल रहा है. भामरागढ़ तहसील के जंगलों में स्थित आबुजमाड़ पहाड़ी पर लगभग 12 घंटे से मुठभेड़ जारी है. एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से अतिरिक्त कमांडो की टीम भेजी गई है. बताया जा रहा है कि हथियारबंद नक्सलियों के बड़े ग्रुप ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है.

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों और C60 कमांडो के बीच बड़ा एनकाउंटर चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि सैकड़ों की संख्या में सशस्त्र नक्सली कैडरों ने पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया है. 270 पुलिसकर्मियों समेत नौ दलों को मौके पर भेजा गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस भी सुरक्षाबलों को मदद प्रदान कर रही है. एयरफोर्स से हवाई सहायता मांगी गई थी. इसके बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टर से मौके पर जवानों को भेजा गया है. एक जवान जख्मी है, जिसका उपचार चल रहा है.

बताया जा रहा है कि पुलिस पार्टी पहाड़ी पर है, जबकि नक्सलियों ने पैदल पहाड़ी क्षेत्र को घेर लिया है. नक्सलियों की तरफ से धुआंधार गोलीबारी की जा रही है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button