चोट के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए सिद्धू, PM ने कहा- आप फाइटर हैं, जल्द ठीक होंगे

न
ई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू घुटने में चोट लगने के कारण दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। वह इस समय खतरे से बाहर है। अपनी बीमारी के बारे में सिद्धू के हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई थी। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी ट्वीट पर रीट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की दुआ की। पीएम ने उन्हें फाइटर बताया।

पीएम का ट्वीट
पीएम मोदी ने सिद्धू के ट्वीट पर रीट्वीट किया। कहा, ”आप एक फाइटर हैं और आप अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में इस बीमारी से बाहर आ जाएंगे। हमारी दुआएं आपके साथ हैं।”
कैसे लगी चोट?
सिद्धू के पीए गौरव वासुदेव ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी। चोट को गंभीर रूप से न लेने के कारण टांग की नाड़ी में खून जमा हो गया, जिससे हालत बिगड़ गई। वह डीप वेन थ्रोमबोसिस (deep vein thrombosis -DVT) से जूझ रहे हैं। हालांकि, अब वे खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि ब्लॉकेज हटाने के लिए ऑपरेशन हो सकता है। सिद्धू के ट्विटर हैंडेल से फोटो ट्वीट की गई है। इसके साथ लिखा गया है कि ‘डाउन बट नॉट आउट’।