चोटिल रोहित शर्मा को लेकर आई ये ताजा खबर, डॉक्टर ने कहा…

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम मैच खेला गया। भारत ने ये मुकाबला 7 रन से जीता और सीरीज 5-0 से जीतकर इतिहास रचा। ये पहला मौका है कि किसी टीम ने टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। बहरहाल इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हुए और बल्लेबाजी के दौरान उन्हें बाहर जाना पड़ा।
बता दें कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए टीम के नियमित कप्तान विराट को आराम दिया गया और रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली। रोहित ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पर पारी के दौरान ही उन्हें क्रेम्प आया और बाद में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। रोहित की ये चोट इसलिए चिंता का कारण है क्योंकि टी20 सीरीज के बाद टीम को 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है।
चोट को लेकर आया अपडेट
रोहित को पिंडली में चोट में लगी जिसके कारण वे बल्लेबाजी के दौरान रिटायर्ड हर्ट तो हुए ही लेकिन बाद में फील्डिंग के लिए भी नहीं उतरे। रोहित की चोट को लेकर बल्लेबाज KL Rahul ने बताया कि रोहित की स्थिति पहले से ठीक है और उम्मीद है कि वे अगले कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने ही टीम की कप्तानी की था। हालांकि राहुल ने ये स्पष्ट नहीं किया कि रोहित वनडे सीरीज से पहले तक ठीक हो जाएंगे या नहीं।
जानें चोट लगने के बाद कैसी है हिटमैन की हालत क्या खेल पायेगे वनडे सीरीज, राहुल ने दी जानकारी
जानकारी
उधर BCCI ने इस बारे में ताजा जानकारी देते हुए बताया कि टीम के डॉक्टर फिलहाल रोहित शर्मा की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उनका इलाज जारी है और चोट का आकलन भी किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रोहित अंतिम मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। अर्द्धशतक के बाद रोहित को क्रेम्प से परेशानी आना शुरू हुई। जब उन्होंने छक्का जमाया उसी दौरान उनकी बाईं पिंडली में चोट लग गई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। रोहित ने 41 गेंदों में 60 रन बनाए जिनमें 3 चौकों और 3 छक्के शामिल थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी बुधवार को हैमिल्टन के सीडन पार्क में खेला जाएगा।