चुनाव आयोग ने जम्मू-पुंछ और बारामुला संसदीय सीट के लिए अधिसूचना की जारी

जम्मू- पुंछ व बारामुला सीट पर पहले दिन किसी ने नहीं भरा नामांकन। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। अगले दिन 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापस लेने की तिथि 28 मार्च दोपहर तीन बजे होगी। इन दोनों सीटों के लिए चुनाव 11 अप्रैल को होगा।चुनाव आयोग ने जम्मू-पुंछ और बारामुला संसदीय सीट के लिए अधिसूचना की जारी

चुनाव का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगा। वहीं ऊधमपुर-कठुआ-डोडा संसदीय सीट के लिए अधिसूचना 19 को जारी होगी। पहले दिन जम्मू-पुंछ संसदीय सीट से किसी उम्मीदवार ने नामाकंन पत्र दाखिल नहीं किया।

नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र के लिए फार्म हासिल किए हैं। इसकी पुष्टि जम्मू के डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार ने की। बारामुला संसदीय सीट से भी पहले दिन किसी ने नामांकन पत्र नहीं भरा है, लेकिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र हासिल किए हैं। बारामुला के जिला चुनाव अधिकारी व डीसी जीएन इट्टू ने यह जानकारी दी।

Back to top button