चित्रकारी नहीं कुदरत ने बनाई हैं ये अनोखी ट्री टनल, देखकर रह जाएंगे दंग!

कहते हैं रास्ते जितने सुंदर होते हैं, मंजिले भी उतनी ही आसान हो जाती हैं। इन खूबसूरत रास्तों पर चलना वाकई में एक सुकून भरा सफर होता है। खासकर जब रास्ते प्राकृतिक खूबसूरती को अपने अंदर सहेजे हुए हों। यहां दिखाए गए कुछ रास्ते एेसे ही हैं, जिनसे गुजरना जीवन के यादगार पलों में से एक बन जाता है। आइए, डालते हैं एक नजर दुनिया की कुछ एेसी ही ब्यूटीफुल ट्री टनल्स पर-

चित्रकारी नहीं कुदरत ने बनाई हैं ये अनोखी ट्री टनल, देखकर रह जाएंगे दंग!

द डार्क हेज, अंतरिम, नॉर्दर्न आयरलैंड; यह ब्यूटीफुल ट्री टनल नॉर्दर्न आयरलैंड के अंतरिम क्षेत्र में हैं। यह द डार्क हेज के नाम से पॉपुलर है। प्राकृतिक दृष्टि से यह आयरलैंड की सबसे हरी-भरी रोड है। रोड के दोनों ओर खूबसूरत पेड़ लगे हुए हैं। यहां पर पेड़ सनलाइट को ब्लॉक कर देते हैं, एेसे में रोड पर लुका छिपी करती धूप और छांव बहुत अच्छी लगती है।
 एडिस्टो आइलैंड, साउथ कैरोलिना; साउथ कैरोलिना के एडिस्टो आइसलैंड के बॉटनी बे प्लाटेंशन का नजारा कुछ इस तरह नजर आता है। यहां पर सैकड़ों ओक के पेड़ लगे हैं, जो ऊपर से आपस में मिले हुए हैं। इन पेड़ों के आंचल में छिपी रोड बहुत ही खूबसूरत नजर आती है। गौरतलब है कि बॉटनी बे प्लांटेशन एरिया हैरिटेज और वाइल्ड लाइफ की दृष्टि से काफी उपयोगी है।
जिंक्गो ट्री टनल, टोक्यो; यह ट्री टनल पूरे वल्र्ड में पॉपुलर है। टोक्यो स्थित यह टनल न सिर्फ स्थानीय निवासियों बल्कि टूरिस्ट्स को भी खासा अट्रैक्ट करती है। यहां पर कई ब्यूटीफुल पार्क और पब्लिक स्पेस हैं। पतझड़ के मौसम में यह टनल बेहद खूबसूरत नजर आती है।
टनल ऑफ लव, यूक्रे न; यूक्रेन की टनल ऑफ लव पूरे वल्र्ड में पॉपुलर है। यहां पर कपल्स साथ चलने का रोमांच महसूस करते हैं। यंग लवर्स के बीच यह टनल दुनिया का मोस्ट रोमांटिक स्पॉट बनकर उभर रही है। जिस तरह इंडिया में ताजमहल को मोहब्बत की निशानी माना जाता है, उसी तरह सघन पेड़ों से ढकी यूक्रेन की यह लव टनल भी प्रेम का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button