चम्मच से खाने वाले एक बार जरुर जान ले हाथ से खाना खाने के ये कमाल के फायदे…

आजकल जमाना बदल गया लोग हाथ के बजाय चमच्च से खाना ज्यादा पसंद करते है लेकिन यह नहीं जानते है कि हाथ से खाने के कई फायदे होते है। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है। इसके बाद आप हमेशा हाथ से ही खाना पसंद करेंगे। 

हाथ से खाने के फायदे:

मनुष्यों के हाथ और पैर को पंचत्तवों की वाहिका मानी जाती है। आयुर्वेद के अध्ययन से यह पता चलता है कि अँगूठे को अग्नि, तर्जनी को वायु, मध्यमा को आकाश, अनामिका को पृथ्वी और कनिष्ठा को जल का विस्तार माना गया है। 

खाना खाते समय पाँचों उँगलियों को मिलाने से एक मुद्रा बनती है जिसे स्थानीय भाषा में ‘कौर’ कहते हैं। खाद्य पदार्थ समेत कौर को मुँह में इस प्रकार लेना चाहिये कि पाँचों उँगलियाँ मुँह के अंदर प्रविष्ट हो सके। इस तरह खाया जाने वाला भोजन केवल शरीर ही नहीं अपितु मस्तिष्क और आत्मा को भी पोषित करता है।

Back to top button