गैस सिलेंडर में आग से घर की छत उड़ी, सुबह चाय बनाते समय हुआ हादसा

उदयपुर। शहर के पुरोहितों की मादड़ी में रोड नंबर 2 में एक मकान मे गैस सिलेंडर से रिसाव के चलते आग लग गई, जिसमें तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने झुलसे को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
गैस सिलेंडर में आग से घर की छत उड़ी, सुबह चाय बनाते समय हुआ हादसा
यह है पूरा मामला…
– दरअसल चाय बनाते समय गैस सिलेंडर मे रिसाव के कारण आग लगने के बाद चाय बना रही महिला उसमें झुलस गई। उसे बचाने आये उसके परिवार के चार लोग और तीन बच्चे भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये।

ये भी पढ़े: खेत में गिरा जलता हुआ उल्कापिंड, धमाका सुन से घरों के बाहर आएं लोग

– घायलों में शंकर मेघवाल, अशोक मेघवाल, नवली मेघवाल, साेनू मेघवाल और बच्चे पारस मेघवाल व रनजीत मेघवाल शामिल है।
– सिलेंडर में हुए विस्फोट के बाद घर की छत और दीवारें भी ढही गई। 2 बाइक भी दीवार के नीचे दबी गई।
– उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस का जाब्ता और आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
– घर में लगी आग पर दो दमकलों ने आग पर पाया काबू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button