गेल ने बेटी ‘ब्लश’ के साथ शेयर की पहली फोटो

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने ‘मदर्स डे’ पर अपनी लिव इन पार्टनर नताशा और बेटी ‘ब्लश’ के साथ एक फोटो शेयर की है। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
यह पहला मौका है जब गेल ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। गेल ने मैसेज मे लिखा है कि पिछले कुछ सालों से मैं तुम्हें चिढ़ाकर कहता था कि हैप्पी मदर्स डे। आज ये सच हो गया। हैप्पी मदर्स डे नताशा मैं दुनिया की सभी मदर्स को शुभकामनाएं देता हूं। आपको बता दें कि गेल हाल ही में बेबी ब्लश के पापा बने हैं और इस कारण वो आईपीएल के कुछ मैचों से नदारद थे।