गूगल बना रही है ‘जवान’ बनाए रखने वाली दवा!

calico_smallनई दिल्ली (26 सितंबर): टेक्नॉलजी के क्षेत्र में कई मुकाम हासिल करने वाली गूगल इस क्षेत्र के अलावा 2 ऐसे फ्यूचर प्रॉजेक्ट्स पर भी काम कर रही है, जो आपके बहुत काम आने वाले हैं। ये 2 प्रॉजेक्ट ऐंटी एजिंग और डायबिटीज से संबंधित हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल अपनी बायोटेक कंपनी ‘कैलिको’ के जरिए ऐंटी एजिंग थेरेपी यानी जवान बनाए रखने की दवाई पर काम कर रही है। गूगल के संस्थापक लैरी पेज ने हाल ही में कहा था कि वे चाहते हैं कि लोग कम से कम 100 साल तक जिएं।

यहां बता दें कि कैलिको गूगल द्वारा बनाई गई इंडिपेंडेंट बायोटेक कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 2013 में की गई थी। इस कंपनी का मकसद आदमी को की उम्र बढ़ने से रोक वाली दवाई इजाद करना है।

 
 
 
Back to top button