गुपचुप तरीके से सगाई करने जा रहे हैं रणबीर-आलिया, नए साल में देंगे सरप्राइज

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिलेशनशिप लंबे समय से सुर्खियों में है. दोनों के बीच प्यार का इजहार तो बहुत पहले ही हो चुका था, इंतजार तो बस उस रिश्ते को नए आयाम पर ले जाने का था.

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिलेशनशिप लंबे समय से सुर्खियों में है. दोनों के बीच प्यार का इजहार तो बहुत पहले ही हो चुका था, इंतजार तो बस उस रिश्ते को नए आयाम पर ले जाने का था.

इस खबर ने जोर इसलिए भी पकड़ा है क्योंकि बॉलीवुड के दूसरे बड़े सेलेब्स भी राजस्थान के रणथंबौर के लिए रवाना हो चुके हैं. सभी अमन होटल में रहने वाले हैं.

वैसे रणवीर-दीपिका के अलावा डायरेक्टर करण जौहर भी गोवा से राजस्थान के लिए रवाना हो सकते हैं. वे भी इस जश्न का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उनके अलावा ऋद्धिमा कपूर, नीतू कपूर, महेश भट्ट भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. नीतू ने तो एक सेल्फी भी शेयर की है जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका को देखा जा सकता है.

मालूम हो कि एयरपोर्ट पर भी रणबीर कपूर को अपने पूरे परिवार संग स्पॉट किया गया था. वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी बाद में एयरपोर्ट पर देखे गए थे. सभी सेलेब्स का एक ही जगह पर जाना एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.

वैसे कुछ दिन पहले रणबीर कपूर ने भी अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कही थी. उनकी माने तो अगर कोरोना का कहर नहीं होता तो शायद वे पहले ही आलिया संग शादी कर चुके होते.

खबरों की माने तो 30 दिसंबर को ही सगाई का कार्यक्रम होने वाला है. सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के बीच इस खास मौके को सेलिब्रेट करने की तैयारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button