गुआंग्झू ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-हिंगिस की जोड़ी –

गुआंग्झू। सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने गुरुवार को लगातार सेटों में जीत दर्ज करते हुए गुआंग्झू ओपन टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
शीर्ष वरीय इंडो-स्विस जोड़ी ने जर्मनी-रोमानिया की अना लेना फ्रीड्समैन और मोनिका निकुलेसकु की गैरवरीय जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया।
हाल ही में यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सानिया-हिंगिस की जोड़ी खिताबी जंग में जगह बनाने के लिए अब इजरायल-स्वीडन की जुलिया-ग्लुशको और रेबेका पीटरसन की जोड़ी से भिड़ेंगी।