
गुलबर्ग( 26 सितंबर): कर्नाटक के गुलबर्ग में गणपति विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने जबरदस्ती एक युवक को पानी में खींच कर उसकी हत्या कर दी। ये हत्या ठीक फिल्मी अंदाज में की गई।
एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मलिकाअर्जुन नाम के युवक का शव जब पुलिस को पानी में मिला तो लगा कि गणपति विसर्जन के दौरान ही वह बह गया। हालांकि मोबाईल में कैद विडियो से मालूम पड़ा कि कैसे मलिकाअर्जुन की मौत हुई।
मलिकाअर्जुन को कुछ लोगों ने पानी में खींचा और उसकी हत्या कर दी। आसपास मौजूद लोग देख रहे थे लेकिन उनको यह नहीं पता था कि क्या हो रहा है। हत्या किन वजहों से की गई अभी तक मालूम नहीं पड़ पाया है। गुलबर्ग पुलिस ने अनजान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।