गंभीर अपराधों में शामिल जूवेनाइल की उम्र-सीमा कम करने पर विचार करेगी दिल्ली सरकार
October 19, 2015
1 minute read


उन्होंने बताया कि मंत्रियों का यह समूह इस बात पर भी विचार करेगा कि क्या नाबालिगों के रेप के मामले में मृत्युदंड या उम्रकैद की सजा तय कर दी जाए? इसके साथ ही यह समूह गंभीर अपराधों में शामिल किशोरों की उम्र-सीमा कम करने पर भी विचार करेगा। समूह 15 दिन के भीतर रिपोर्ट को अंतिम रूप देगा ।
इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने यह फैसला किया है कि ‘रेप के सभी केसों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाया जाएगा। अगर जरूरत हुई तो नए कोर्ट भी बनाए जाएंगे।’ केजरीवाल ने कहा, महिला सुरक्षा पर एक हफ्ते में जांच कमिशन बनाया जाएगा।
सीसीटीवी और लाइट की व्यवस्था की जाएगी
सीएम ने कहा, पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम तेजी से शुरू किया जाएगा। दिल्ली में जितनी भी जगहों पर अंधेरा हैं, वहां जल्द से जल्द से लाइट की व्यवस्था की जाएगी, सीएम ने कहा कि इस काम में एमसीडी की भी मदद ली जाएगी।
October 19, 2015
1 minute read