खुशखबरी: SBI 8000 क्लर्क भर्ती प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी

SBI Clerk 2020 admit card:  एसबीआई ने क्लर्क परीक्षा प्री-एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

हालांकि अभी परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है। एसबीआई की वेबसाइट पर दिए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि नोटिफिकेशन में एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की संभावित तिथि फरवरी/मार्च में है।। वहीं एसबीआई क्लर्क मेन परीक्षा की तिथि 19 मार्च 2020 बताई गई है।

यह भी पढ़ें: अब युवाओं को 2500 रुपये देगी योगी सरकार, ला रही हैं ये बड़ी स्कीम..

इसके अलावा एडमिट कार्ड जारी होने के बारे में बताया गया है कि एग्जाम के एडमिट कार्ड 11 फरवरी, 2020 से और मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से डाउनलोड किए जा सकेंगे। 

आपको बता दें कि जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के कुल 8000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए थे। इनमें से 3447 पद अनारक्षित थे। योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे। मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के मार्क्स के आधार पर बनेगी। कुल वैकेंसी का 50 फीसदी (स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट भी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button