खाने के अलावा इस काम भी आ सकता है नींबू

नींबू का घर में होना बेहद जरूरी है। ये केवल खाने-पीने के ही काम नहीं आते बल्किlemon1_26_09_2015 बहुत से अन्य काम में भी इनकी मदद ली जा सकती है। जानिए :

  • फ्रिज में अगर गंध हो तो नींबू से इसे साफ करें। एक कॉटन बॉल या स्पॉन्ज पर नींबू का रस डालें और कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें।
  • प्याज, लहसन, चिकन, फिश वगैरह काटने के बाद आपका कटिंग बोर्ड भी स्मेल करने लगता है। इस पर नीबू घिसें और फिर पानी से धो लें। बदबू गायब हो जाएगी।
  • एलुमिनियम पॉट्स और पैन चमकाने के लिए भी नींबू लें। पैन के अंदर बाहर अच्छे से नींबू घिसें और फिर एक सॉफ्ट कपड़े से पोंछ लें।
  • अपने किचन को एंट-प्रूफ करने के लिए इंसेक्टीसाइड और एंट-ट्रैप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल लेमन ट्रीटमेंट ही काफी है। दरवाजे के चौखट और विंडो-सील पर लेमन जूस लगाएं। इसके बाद जहां आपको एंट-होल्स नजर आएं वहां भी लेमन जूस डालें। आउटडोर एंट्रेंस पर छोटे छोटे लेमन के टुकड़े डालें। एंट्स को ये मैसेज जाएगा कि यहां उनका कोई काम नहीं।
  • अगर आपके माइक्रोवेव में खाना चिपका हुआ है और सूख गया है तो नीबू के रस से सब निकल जाएगा। माइक्रोवेव सेफ बाउल में डेढ़ कप पानी लें और इसमें तीन बड़े चम्मच नींबू का रस डालें। हाय पर पांच से दस मिनट के लिए माइक्रोवेव करें। इससे स्टीम माइक्रोवेव के आसपास और सीलिंग पर कंडेंस हो जाएगी और अब एक डिश-रैग लेकर सॉफ्ट हो चुके खाने को आप आसानी से साफ कर पाएंगे।
  • अगर आपके डस्टबिन में से स्मेल आ रही है तो आसानी से इसे डिओडराइज किया जा सकता है। बचे हुए लेमन और ऑरेन्ज पील्स को डस्टबिन में डाल दें। फिर इसमें से बदबू नहीं आएगी।
  • चावल पकाते समय उसमे दो-चार बूंद लेमन जूस डालें। ऐसा करने से आपके चावल फ्लफी यानी खिले-खिले बनेंगे और चिपकेंगे नहीं।
  • लेमन जूस है तो महंगी क्रीम खरीदना बेकार है। फ्रेकल्स और स्पॉट्स घटाने के लिए लेमन जूस डायरेक्टली अप्लाय करें। पंद्रह मिनट तक इसे स्किन पर ही रहने दें और फिर पानी से धो लें। नींबू असरदार स्किन लाइटनिंग एजेंट होता है।
  • मैनीक्योर करवाने के लिए सैलून नहीं जाना चाहते तो घर पर ही नेल्स चमकाएं। आधे कप गुनगुने पानी में आधा नीबू निचोड़ें। अब इमें पांच मिनट के लिए अपने फिंगर टिप्स सोक करें। क्यूटिकल्स पुश करें और इस पर लेमन पील घिसें। नेल्स चमक जाएंगे।
  • अपने बॉटल में लेमन जूस भर कर रखें। हर बार पानी की जगह इसे पियें और बैड-ब्रेथ नहीं आएगी।
  • बालों में डैन्ड्रफ है या स्कैल्प बहुत ऑइली हो रहा है तो स्कैल्प पर हल्के हाथ से लेमन जूस की मसाज करें।
  • इसके बाद पानी से बाल धो लें। डैंड्रफ हटाने के लिए ऐसा लगातर तीन दिन तक करें।
  • कपड़ों में गजब की ताजगी और चमक लाने के लिए इन्हें धोने से पहले वॉशिंग पाउडर वाले पानी में थोड़ा लेमन जूस डालें। आप पाएंगे कि धुलने के बाद कपड़ों में एक अलग ही चमक नजर आएगी और हल्की-सी नीबू की खुशबू भी इनमें होगी।
 
 
 

– See more at: http://naidunia.jagran.com/magazine/lifestyle-lemon-is-very-helpful-in-these-things-486711#sthash.iTgfhwHj.dpuf

Back to top button