खतरा: ISIS ने बांग्लादेश में दी दस्तक, तो क्या अगला टारगेट होगा भारत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सख्त सुरक्षा वाले राजनयिक इलाके में इटली के नागरिक की 2-30-09-2015-1443580915_storyimageसोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बांग्लादेश में यह पहली हत्या है, जिसकी जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है। आईबी और सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद दिल्ली में इजरायली दूतावास समेत कई ठिकानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जॉगिंग के दौरान गोली मारी
ढाका पुलिस के अनुसार, 50 वर्षीय सी़ तावेला को गुलशन बाजार क्षेत्र में करीब से तीन गोलियां मारी गईं। वह शाम को जॉगिंग करने के लिए निकले थे। उनके जमीन पर गिरने के बाद हमलावर फरार हो गए। तावेला नीदरलैंड आधारित आईसीसीओ कोऑपरेशन की परियोजना ‘प्रॉफिटेबल ऑपर्च्युनिटीज फॉर फूड सिक्योरिटी’ के प्रबंधक के रूप में काम कर रहे थे।

अरबी में संदेश जारी कर जिम्मेदारी ली
एसआईटीई खुफिया समूह ने कहा कि अरबी में लिखे संदेश में आईएस ने यह दावा किया है कि तावेला को उसने मारा है। तावेला की हत्या ऐसे समय की गई है जब बांग्लादेश में इस साल की शुरुआत से अब तक चार धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या हो चुकी है। अलकायदा से जुड़े आतंकी समूहों को इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है।

ओबामा और पुतिन ने सीरिया मुद्दे पर बात की
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया में आईएस के खिलाफ मिलकर लड़ने पर सहमति जताई। हालांकि, सीरियाई नेता असद की भूमिका को लेकर उनके बीच मतभेद उभरे।

‘असम के लोगों की आईएस में दिलचस्पी
असम के पुलिस महानिदेशक खागेन शर्मा ने बताया कि राज्य में आईएस को लेकर काफी दिलचस्पी पैदा हो गई है। यहां आईएस की इंटरनेट तस्वीरों पर हिट काफी ज्यादा हैं। हालांकि, किसी खतरे से उन्होंने इनकार किया है।

Back to top button