क्या आप जानती हैं बियर के ये फायदे

बियर अगर संतुलित मात्रा में पिया जाए तो उसके बहुत से फायदें हैं। बियर को इस्तमाल करने के कई तरीके हैं लेकिन इसे पीने से ज्यादा अच्छा होगा कि आप इसे लगाएं। ऐसा इसलिये क्योंकि ज्यादा बियर पीने से मोटापा बढता है और लीवर खराब हो जाता है। यहां पर बियर के कुछ सौंदर्य लाभ दिये हुए हैं जिन्हें आप आजमा सकती हैं।
बियर अंदर से हाइड्रेट करे
भीतर से बीयर त्वचा को हाइड्रेट्स करती है। प्राचीन मिस्र के लोग रेगिस्तान की चिलचिलाती गर्मी से अपनी त्वचा को राहत दिलाने के लिये बियर से स्नान लिया करते थे
हेयर कंडीशनर
यह एक प्राकृतिक हेयर कंडीशनर है। शैंपू करने के बाद बियर से बाल धोइये। इससे बाल चमकदार और कोमल बनेगें।
त्वचा बने चमकदार
बियर को लगाने से त्वचा की सारी गंदगी रोम छिद्र से बाहर निकलती है और त्वचा में चमक आती है।
बियर बनाए त्वचा को कोमल
बियर से त्वचा अंदर से कोमल बनती है। जब त्वचा अंदर से सांस लेगी और उसे पूरी नमी मिलेगी तो वह अपने आप ही कोमल हो जाएगी। बियर में मौजूद विटामिन बी त्वचा को कोमल बनाता है। बालों को घना बनाए बियर से बालों को धोने से वह घने दिखने लगते हैं और उनकी क्वालिटी भी निखरती है।
बालों को घना बनाए
बियर से बालों को धोने से वह घने दिखने लगते हैं और उनकी क्वालिटी भी निखरती है।
एक्ने से दिलाए राहत
इसमें एंटी बैक्टीरियल तत्व पाये जाते हैं तो इसे अपने फेस पैक में मिलाना न भूलें।
त्वचा के pH को बैलेंस करे
अगर आपके त्वचा का pH सही नहीं है तो या तो आपकी त्वचा ऑयली हो जाएगी या फिर वह बहुत ही ज्यादा रूखी हो जाएगी। ऐसे में बियर उसे बैलेंस कर देता है।
उम्र घटाए
इसमें एंटीऑक्सीडेंट बहुत सारा होता है जो कि त्वचा से उसका बुढापा छीन लेती है।
बबल बाथ के लिये
बियर अगर आपके पास बहुत पैसे हैं तो आप बबल बाथ के लिये बियर को एक सामग्री के रूप में प्रयोग कर सकती हैं। इससे आपके बाल और त्वचा दोनों को ही फायदा होगा।