क्या आपने देखा हैं दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता, इसके बारे में जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग…

इस धरती पर हर तरह के प्राणी पाए जाते हैं, इंसान और जानवर दोनों तरह के जीव होते हैं। जानवरों की बात करें तो उनमे हर तरह की नस्ल के जानवर पाए जाते हैं। कुत्ते को लोग अक्सर अपने घर में पालना चाहते हैं. ये लोगों का शौक भी होता है और कई लोग इसलिए भी पालते हैं क्योकि कुत्ते सबसे ज्यादा वफादार होते हैं। 

जानें कैसे होती है लड़कियों के प्यार की शुरुआत

दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता:

आपने कुत्ते तो बहुत देखे होंगे लेकिन ऐसा कोई नहीं देखा होगा जिसे हम दिखाने जा रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के एक ऐसे कुत्ते की जो शायद दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता है। इसे देखकर आप भी डर जायेंगे। 

क्या है इसकी विशेषता:

Great Dane नस्ल का ये Freddy नाम का कुत्ता अपनी इसी खूबी से दुनियाभर में जाना जाता है। इनके मालिक भी इनका नाम गिनीज़ बुक में लिखवा चुके हैं। क्योकि कुत्तों में अब तक कोई इनसे बड़ा कुत्ता शामिल नहीं हुआ है। Freddy की हाइट लगभग 3 फ़ीट और  4.75 इंच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button