कौन हैं लक्ष्‍मी अग्रवाल? अगर जान जाएंगे पूरी कहानी तो नहीं करेंगे छपाक का विरोध

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में बिजी हैं। दीपिका के जेएनयू जाने के बाद से सोशल मीडिया पर बायकॉट ‘छपाक’ #boycottchhapaak ट्रेंड कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन हैं लक्ष्‍मी अग्रवाल और क्या है उनकी कहानी। यहां हम आपको लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी बता रहे हैं जिन पर यह फिल्म बन रही है।

लक्ष्‍मी अग्रवाल

साल 2005 में 15 साल की लक्ष्मी पर 32 साल के गुड्डू उर्फ नदीम खान ने 2 लोगों के साथ मिलकर एसिड हमला कर दिया था। इस भयानक हमले के 3 महीने बाद तक लक्ष्मी हॉस्पिटल में एडमिट रहीं। इस एसिड अटैक का कारण था कि लक्ष्मी ने उससे शादी से इंकार कर दिया था। बता दें कि गुड्डू लक्ष्मी के बड़े भाई का दोस्त था।

Also Read : दीपिका पादुकोण की छपाक पर खड़ा हुआ नया विवाद, मुश्किल में पड़ी फिल्‍म  

अक्सर घर आने-जाने में उसे लक्ष्‍मी अग्रवाल से एकतरफा प्यार हो गया था। परिवार के काफी मोटिवेशन के बाद लक्ष्मी धीरे-धीरे नॉर्मल होने की कोशिश करने लगी। साथ ही उन्होंने अपने अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ा, जिसके बाद आरोपियों की सजा दी गई।

Also Read : जेएनयू में एक भी शब्‍द क्‍यों नहीं बोलीं दीपिका? ये रहा सबसे बड़ा जवाब  

लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी में अब एक बार फिर खुशी ने दस्तक दी। एक अभियान के दौरान लक्ष्मी की मुलाकात आलोक दीक्षित से हुई। इस बीच दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने बिना शादी के साथ रहने का फैसला किया। दोनों की एक बेटी पीहू भी है। बेटी के जन्म के कुछ ही दिनों बाद आपसी अनबन की वजह से दोनों अलग हो गए।

Also Read : जेएनयू में दीपिका पर आया पाकिस्‍तान का बयान, पढकर आप भी रह जाएंगे हैरान

लक्ष्‍मी अग्रवाल स्टॉप एसिड अटैक नाम से अभियान भी चलाया। इसके बाद उन्होंने भारत में एसिड के बिकने पर रोक लगाने की मांग की। अपने इस अभियान के लिए लक्ष्मी ने कई अवार्ड्स भी जीते। साथ ही भारत में एसिड खरीदने को लेकर कई नियम भी बनाए गए।

Also Read : क्‍या आप दीपिका पादुकोण की छपाक देखने जाएंगे? अगर हां, तो पहले ये पढ़ लें

बता दें कि शादी के बाद दीपिका की ये पहली फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका रो पड़ी थीं। फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। वहीं अब फिल्म में एसिड फेंकने वाले करेक्टर का नाम बदलने पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिल्म में इस करेक्टर का नाम राजेश रखा गया है। वहीं दीपिका पादुकोण एसिड सर्वाइवर मालती नाम की युवती के किरदार में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button