कोहली के खेलने पर सस्पेंस, रहाणे संभालेंगे जिम्मेदारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही धर्मशाला भारत का 27वां टेस्ट वेन्यू बन जाएगा। इस सीरीज में भारत को पहले ही दो नए टेस्ट वेन्यू मिल चुके हैं। पुणे और रांची के मैदान पर भी पहली बार टेस्ट खेला गया था। सीरीज के इस निर्णायक मैच में भारत के सामने कई चुनौतियां हैं।
भारतीय टीम को बैचेन कर देगी धर्मशाला की पिच: जॉनसन
चौथे टेस्ट में भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता का सबब है कप्तान विराट कोहली का चोटिल होना। कंधे को चोट से जूझ रहे कोहली का इस मैच में खेलना तय नहीं। हालांकि, कोहली समेत टीम को भी कोहली के खेलने की पूरी उम्मीद है। कोहली के विकल्प के रूप में टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है।
धर्मशाला की पिच तेज रहेगी। ऐसे में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की कड़ी चुनौती रहेगी। भारत भी इस पिच पर अतिरिक्त तेज गेंदबाज को आजमा सकता है। ऐसे में करुण नायर को बाहर बैठना पड़ेगा। हालांकि, कोहली की स्थिति साफ होने के बाद ही टीम की अंतिम एकादश की रूप रेखा तय होगी। जानिए क्या हो सकता है टीम इंडिया की अंतिम एकादश: