कोरोना काल में ऑटो का नया रूप, वीडियो में देखे कैसे….

कोरोना वायरस से बचने का सबसे बढ़िया तरीका है कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखो। दूसरा ये कि हाथ धोते रहो ताकि इस वायरस से बचे रहो। लॉकडाउन के बाद लोगों ने एहतियात ज्यादा बरतनी शुरू कर दी। यहां तक कि कैब्स में भी सोशल डिस्टेंस बनाया गया। बीचे में एक प्लास्टिक का कवर लगाया गया ताकि उचित दूरी ड्राइवर और पैसेंजर में बनी रहे। इतना ही नहीं, अब एक वीडियो ऑटोवाले का वायरल हुआ है।

इस ऑटो में हाथ धोने के लिए वॉशबेसिन भी है। ऑटो में 2 डस्टबिन को भी रखा गया है, एक सूखे कचरे के लिए तो दूसरी गीले कचरे के लिए। इसके अलावा 2-3 गमले भी रखे गए हैं। इसके अलावा इसमें कोरोना से जुड़ी अहम बातें भी लिखी हुई हैं। इसमें बीएमसी कोविड 19 हेल्पलाइन भी दी गई है।

https://twitter.com/legal_anil/status/1277129626230198272?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1277129626230198272%7Ctwgr%5E&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.whatsapp4g.com%2F2020%2F06%2Fblog-post_940.html

इस सबके अलावा ऑटो के पीछे डॉक्टर्स, मुंबई पुलिस, नर्सों, बीएमसी स्टाफ, हाउसकीपिंग, मजदूरों और एंबुलेंस ड्राइवर्स का धन्यवाद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button