
कैश निकालने के लिए पूरे देश में एटीएम के बाहर लाइन में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। नासिक के करेंसी नोट प्रेस ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 500 रुपये के नए नोटों की पहली सप्लाई शुरू कर दी है।
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि करेंसी नोट प्रेस ने 50 लाख 500 रुपये के नोट पहले ही भेज दिए हैं। इसके अलावा बुधवार तक 50 लाख और 500 रुपये के नोट आरबीआई को सौंपे जाएंगे।
इसके साथ ही करेंसी नोट प्रेस 20, 50 और 100 रुपये के नोट भी बड़ी संख्या में प्रिंट करती है। बता दें कि नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस सिक्योरिटी प्रिटिंग और मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की नौ शाखाओं में से एक है, जो करेंसी छापती है।
मंगलवार की रात से केंद्र सरकार ने 500 और एक हजार रुपये के नोटों को अमान्य कर दिया था और 500 और 2000 रुपये के नए नोटों को जारी किया गया है। हालांकि 2000 रुपये के नए नोट पहले ही बाजार में आ गए हैं, जबकि 500 रुपये के नए नोट अभी तक बाजार में जारी नहीं हुए हैं।