केजरीवाल सरकार ने देर से दिया फंड इसलिए फैला डेंगू: एमसीडी

arvind-kejriwalनई दिल्‍ली (24 सितंबर):दिल्ली हाईकोर्ट में एमसीडी ने कहा है कि केजरीवाल सरकार की तरफ से उन्हें फंड लेट मिला। जिसकी वजह से डेंगू के बचाव की कार्यवाही देर से शुरू हुई है। नॉर्थ एमसीडी ने आज दिल्ली हाईकोर्ट में बताया कि केजरीवाल सरकार की तरफ से फंड की पहली किस्त 17 सितंबर को मिली। तबतक दिल्ली में करीब 20 मौत डेंगू की वजह से हो चुकी थीं।

सरकार की ओर से बताया गया कि 17 सितंबर और 22 सितंबर को ये पैसे रिलीज किए गए। हैरानी की बात यह है कि डेंगू पर फंड 26 जून को ही पास हो चुका था। आपको बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन की याचिका पर दिल्ली सरकार और एमसीडी से दिल्ली हाईकोर्ट ने जवाब मांगा था। अब एमसीडी ने ये जानकारी हाईकोर्ट में दी है।

दिल्ली सरकार ने साल 2015-16 के लिए तीनों निगमों को डेंगू और मलेरिया से लड़ने के लिए इतने फंड आवंटित किए:
नॉर्थ एमसीडी- 37 करोड़ 22 लाख
साउथ एमसीडी- 28 करोड़ 42 लाख
ईस्ट एमसीडी- 15 करोड़ 88 लाख

नियमों के मुताबिक बारिश से पनपने वाली बीमारियों से लड़ने के लिए एलॉट की गई रकम का 25 फीसदी हिस्सा पहली किश्त में दिल्ली सरकार को अप्रैल में जारी करना होता है। दूसरी किश्त में 50 फीसदी हिस्सा सितंबर में जारी करना होता है और 25 फीसदी की आखिरी किश्त दिसंबर में जारी होती है।

गौरतलब है कि सरकार ने 25 जून को डेंगू के बचाव के लिए ही फंड पास कर दिया था, लेकिन पैसे तब रिलीज किए गए जब बीमारी गंभीर हो गई। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button