दिल्ली आग: केजरीवाल सरकार के बाद बीजेपी का भी बड़ा ऐलान, मृतकों के परिवारों को देगी इतने लाख रुपये

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी भीषण आग हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि बीजेपी मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 25-25 हजार रुपये देगी.

घटना स्थल पर पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह आग एक शॉट सर्किट की वजह से लगी है. कहा कि अभी हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए और उसके बाद किसी की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहते है. 

बता दें पुरानी दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में रविवार को भीषण आग लगने की घटना में अब तक 43 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह इलाका पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के पास है. इस आग में अभी तक 52 लोगों को बचाया जा चुका है.

अब हर किसी को मिलेगी मुफ्त में प्याज, बस करना होगा ये काम

ऐसा बताया जा रहा है कि यह आग आज सुबह करीब 05.30 बजे तीन घरों में लगी, यहां गत्ते और कागज की अवैध फैक्ट्री चल रही थी. जिस वजह से आग फैली और उसने तीन घरों की दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया.

Back to top button