
कार एक्सीडेंट की खबरें तो अक्सर सामने आती हैं। कभी ड्रिंक ड्राइव की वजह से एक्सीडेंट तो कभी रैश ड्राइविंग। लेकिन लंदन में एक अलग तरह का कार एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। यहां ड्राइविंग करते हुए कार में सेक्स करना एक भारतीय को महंगा पड़ गया। सेक्स और कार की रफ्तार दोनों का साथ मजा लेने से चक्कर में एक शक्स की गर्लफ्रेंड की जान चली गई।
60 मील प्रतिघंटे की रफतार
खबर के अनुसार भारतीय मूल के 36 वर्षीय मिनेश पर्बत ब्रिटेन में अपनी गर्लफ्रेंड लिसा के साथ बीएडब्लू कार में रोमांस करने में बिज़ी थे। उनकी कार उस समय 60 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। लेकिन रोमांच के साथ रोमांस का मजा लेना इस युगल को खासकर मिनेश की गर्लफ्रेंड लिसा को भारी पड़ गया। तेज गति से जा रही कार का अचानक भयंकर एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उसकी जान चली गई।
कोर्ट ने दी सात साल की सजा
कार का जब एक्सीडेंट हुआ इसमें लिसा बुरी तरह घायल हो गईं और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट के बाद जब दोनों को कार से निकाला गया था तो वे लगभग बिना कपड़ों में थे। कोर्ट ने मिनेश को इसके लिए सात साल कैद की सजा भी सुनाई। इससे पहले भी सेक्स करते समय मौत की घटना सामने आ चुकी है। फ्रांस के एक किले की दीवार पर सेक्स करते हुए एक प्रेमी जो़ड़ा कंगूरे से नीचे गिर गया था औऱ दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।