कांग्रेस,सपा और रालोद के गठबंधन की अटकलें तेज, अगले सप्ताह होगी घोषणा..!

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की बढती सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हो गयीं हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में आने से रोकने और मुस्लिम मतों को अपने पक्ष में बनाये रखने के लिए किया जा रहा है। इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है।

मोदी के सबसे बड़े दुश्मन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब जाएगा जेल

नोटबंदी के बाद 3950 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला: आयकर विभाग

सपा के एक उच्चपदाधिकारी ने आज यहां बताया कि खासतौर पर राज्य के पश्चिमी इलाकाें में मुसलमानों के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में जाने की अटकलें लगनी शुरु हो गयी थीं, लेकिन गठबंधन हो जाने पर यह संभावना क्षीण हो जायेगी क्योंकि संभावित गठबंधन उम्मीदवार ही भाजपा से लड़ाई में रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button