कहीं बहक ना जाएं श्रद्धा, शक्ति परेशान

shraddha-kapoor_1464927317श्रद्धा कपूर ने मुंबई में पिता शक्ति कपूर के घर से अलग अपना आशियाना बना लिया है। अब वह चाहती हैं, अपने आशियाने में जाकर रहें। यह बात शक्ति को इन दिनों परेशान कर रही है।

शक्ति नहीं चाहते कि बेटी अकेले अपने फ्लैट में जाकर रहे। शक्ति अपनी बेटी को बहुत मना रहे हैं कि वह उनके साथ ही रहे, परंतु श्रद्धा के इरादे अटल हैं। श्रद्धा का करिअर इन दिनों सफलता की पटरी पर है। इस बीच उनका नाम कुछ ऐक्टरों से भी जुड़ा।

वह श्रद्धा को लगातार मना रहे हैं और श्रद्धा अकेले रहने को लेकर अपने तर्क दे रही हैं। श्रद्धा को जानने वालों का कुछ और ही कहना है।

वैसे श्रद्धा को जानने वालों का कहना कि वह अपने पिता से बहुत प्यार करती हैं और जब तक उन्हें शक्ति कपूर की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल जाती, वह घर से अलग रहने नहीं जाएंगी।

shraddha-kapoor_1464927808दरअसल कभी कहा जा रहा है कि आदित्य रॉय कपूर श्रद्धा की जिंदगी में लौट आए हैं तो कभी फरहान अख्तर के साथ उनकी नजदीकियां सुर्खियों में आ गईं। यही बातें शक्ति कपूर को परेशान कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button