कमाल: शराब से चलेगी आपकी कार!

car_whisky_smallलंदन (10 सितंबर): ईंधन के विकल्प तलाशने के लिए वैज्ञानिक नए-नए तरीके विकसित कर रहे हैं। एक ऐसा ही नायाब तरीका स्कॉटलैंड की कंपनी ने निकाला है। यह कंपनी विस्की के बाई प्रॉडक्ट से ईंधन बनाने की तैयारी में है।

ब्रिटिश सरकार ईंधन के वैकल्पिक स्त्रोतों को बढ़ावा देने के लिए 2.5 करोड़ पाउंड(करीब 255 करोड़ रुपए) का अनुदान दे रही है। इस कड़ी में विस्की के बाई प्रॉडक्ट से ईंधन बनाने के लिए एडिनबर्ग की सेल्टिक रीन्यूएबल्स को 1.1 करोड़ पाउंड(करीब 112 करोड़ रुपए) दिए गए हैं।

परिवहन मंत्री एंड्रयु जोंसे ने कंपनी का दौरा किया और सरकार के अनुदान की समीक्षा की। कंपनी ने स्कॉटलैंड में ऐसी तीन कंपनियां स्थापित करने की योजना बनाई है। वैकल्पिक ईंधन की इस तकनीकि से स्कॉटलैंड के विस्की कारोबार को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है।

 
 
 
Back to top button