कंदील बलोच-“हिन्दुस्तान के लोग होते हैं ठरकी”

images (3)एजेन्सी/  भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले शाहिद अफरीदी को स्ट्रिप डांस का ऑफर देने वाली मॉडल कंदील बलोच ने हिन्दुस्तान के लोगों के बारे में एक विवादित बयान दिया है. पाकिस्तान के न्यूज चैनल को दिए एक इंरटव्यू में अपने स्ट्रिप डांस को लेकर भी कंदील बलोच ने कई बोल्ड सवालों के जवाब भी दिए.

कंदील बलोच से इंटरव्‍यू के दौरान जब पूछा गया कि आपने शाहिद अफरीदी को जो न्यूड डांस का जो ऑफर दिया था वो अच्छा था तो उन्होंने कहा, ऑफर अच्छा नहीं था लेकिन हर आदमी ठरकी होता है लेकिन बतता कोई नहीं है. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान में चले जाए या हिन्दुस्तान आपका हर जगह ठरकी मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं बलोच परिवार से आती हूं और मैने इतनी बड़ी कुर्बानी दी कि अगर पाकिस्तान टीम जीत जाती है तो स्ट्रिप डांस करूंगी.

बलोच ने कहा कि मैंने मैच से एक हफ्ते पहले ये ऑफर पाकिस्तान की टीम को दिया था और उस वक्त पाकिस्तानी आवाम (लोग) खामोश थी क्योंकि वो चाहते थे पाकिस्तान मैच जीते और वो कंदील का स्ट्रिप डांस देखें. लेकिन जैसे ही पाकिस्तान भारत से मैच हारा तो सब ने मेरे खिलाफ मुहिम शुरू कर दी कि ये पाकिस्तान को बदनाम कर रही है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान को भारत से मिली हार पर बुरी कंदील बलोच ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शाहिद अफरीदी को जमकर गालियां दी थीं. उन्होंने ट्विट कर शाहिद को रिटायर होने की भी सलाह दी और कोच वकार यूनुस को मरने तक की सलाह दे डाली . इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी अपलोड किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button