ओडिशा: ट्रक पलटने से 8 कबड्डी खिलाड़ियों की मौत

भुवनेश्वर( 20 सितंबर):ओडिशा में मिनी ट्रक पलटने से 8 कबड्डी खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। ये हादसा शनिवार को सुंदरगढ़ जिले के सुरापल्ली में उस वक्त हुआ, जब इन खिलाड़ी को ले जा रहा मिनी ट्रक पुल से नीचे जा गिरी।
ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण दुर्घटना हुई। सेंधापुर गांव की टीम के ये खिलाड़ी बगल के धुंडीगांव से टूर्नामेंट खेलकर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया।
घायलों को लहुनीपारा हेल्थ सेंटर ले जाया गया। पांच लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों में से पांच को राउरकेला रेफर कर दिया जबकि चार को बनोई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ओडिशा सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। घायलों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा।