ऐसे बनाए अनन्नास का रायता…

नवरात्रि का पर्व ही कुछ ऐसा होता है कि घरों घर कुछ नया बनने की खुशबू आते ही रहती है। ऐसे में अगर आप खाने के बाद रायता खाते हों तो रोजाना से हटके हमने आपके लिए कुछ नया प्रकार का रायता लेकर आए हैं। जी हां अगर आपका कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप अनन्नास का रायता ट्राई करें। यह बड़ी आसानी से तैयार हो जाता है। इसे आप भी जरूर घर में ट्राय करें।अनन्नास रायता

इसे बनाने से पहले आपको 250 ग्राम दही, 100 ग्राम अनन्नास कटा हुआ, 3 बड़े चम्मच पीसी हुई चीनी 5-6 चेरी को एकत्रित कर लें।

अब बनाने के लिए आपको सबसे पहले दही में चीनी डालकर अच्छी तरह फेंट लीजिए। अब इसमें कटा हुआ अनन्नास डालकर मिक्स कर लें। आपका अनन्नास रायता तैयार है। इसे फ्रीज में ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने पर इसे चेरी के साथ गार्निश करके सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button