एलोवेरा का करें इस्तेमाल टैनिंग दूर करने के लिए

स्किन पर टैनिंग सिर्फ सूरज की किरणों के कारण हो जाती है. बारिश के मौसम में सूरज बादलों में छुप कर टैनिंग कर देता है. टैनिंग को दूर करने के लिए एलोवेरा सबसे अधिक फायदा करता है. इसके लिए एलोवेरा जैल का उपयोग करे, एलोवेरा के प्लांट से एक पत्ती काट ले. उसे बीच में से चीर कर एक कटोरी में निकाल ले. चेहरे को ठंडे पानी से धो कर अच्छे से लगा ले. जब तक यह सुख न जाए, इसे चेहरे पर लगा रहने दे.

चेहरे को दोबारा से पानी से धोएं. टैनिंग को दूर करने के लिए एलोवेरा जैल में नींबू के रस को मिला ले, इससे अच्छे से मिक्स कर ले. इस पेस्ट को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले. चाहे तो इसे हाथों या पैरों पर भी इस्तेमाल कर सकती है. सूखने के बाद ठंडे पानी से धो ले. इसके अलावा एलोवेरा और अंडे की जर्दी को मिला ले, इसे अच्छे से मिक्स कर ले. चेहरे पर इसे एकसमान लगाइए. 10 मिनट के लिए इसे सूखने दे, बाद में इसे ठंडे पानी से धो ले.

एलोवेरा और पपीता के गूदे को मिक्स कर ले, इसे टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं और सूखने दे. 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो ले, इसके इस्तेमाल से टैनिंग दूर हो जाएगी.

Back to top button