एयरेटल आईफोन के साथ देगी 15000 रुपये का मुफ्त डेटा

Downloads5-1024x571-415x260नई दिल्ली। भारत की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारतीय एयरटेल देश भर में अपने 235 रिटेल स्टोर्स पर शुक्रवार से आईफोन के सबसे नए मॉडल आईफोन 6एस व आईफोन 6एस प्लस की पेशकश करेगी।

कंपनीय के एक बयान के मुताबिक, “भारतीय एयरटेल भारत में 4जी नेटवर्क शुरू करने को लेकर प्रसन्न है और इसके ग्राहकों को आईफोन इनफिनिटी प्लांस के तहत 12 महीनों के लिए 60 जीबी 4जी डेटा मुफ्त में मिलेगी, जिससे उन्हें मासिक बिल में कुल 15 हजार रुपयों की बचत होगी।”

नए आईफोन की लॉन्चिंग के मौके पर 57 रिटेल स्टोर्स रात भर खुले रहेंगे, ताकि ग्राहक इस नए आईफोन को प्राप्त करने में बाजी मार सकें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button