Jio के बाद Airtel लाया सबसे धमाकेदार फ्री ऑफ़र

भारती एयरटेल ने देश भर में रोमिंग चार्ज खत्म करने की घोषणा कर दी है। कंपनी के अनुसार, एयरटेल के उपभोक्ताओं को पूरे भारत में फ्री इनकमिंग कॉल्स/एसएमएस मिलेंगी तथा आउटगोइंग कॉल्स पर प्रीमियम शुल्क नहीं वसूला जाएगा। एयरटेल ने कहा है कि ग्राहकों को 1 अप्रैल से फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी।
यहाँ लगता है लड़कियों से सम्बन्ध बनाने का ये बड़ा मेला…
यंहा लड़कियों के रेप में लड़को का साथ देते है घरवालें
एयरटेल ने कहा है कि 1 अप्रैल से ग्राहकों से डाटा रोमिंग चार्जेस नहीं लिए जाएंगे। यानी कि किसी ग्राहक के एक सर्किल से दूसरे सर्किल में जाने पर भी उसका घरेलू डाटा पैक काम करता रहेगा। विदेशी रोमिंग पर कंपनी का कहना है कि बेसिक दिन के पैक के आधार पर डेली बिलिंग एडजस्ट की जाएगी, ऐसा उन ग्राहकों के लिए भी किया जाएगा, जिन्होंने कोई रोमिंग पैक नहीं ले रखा हो। एयरटेल का यह कदम मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इंफोकॉम द्वारा यह घोषणा करने के सप्ताह भर बाद आया है कि वह अपने नेटवर्क पर किसी तरह का रोमिंग चार्ज नहीं वसूलेगी। इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि जियो का मुकाबला करने के लिए एयरटेल और आइडिया सेल्युलर रोमिंग मुफ्त करने का ऐलान कर सकते हैं।
लड़कियों की ये सात अदाएं बनाती हैं लड़कों को अपना दीवाना
पिछले साल अक्टूबर में वोडाफोन ने रोमिंग में इनकमिंग फ्री कर दी थी, लेकिन आउटगोइंग कॉल और डेटा पर रोमिंग अभी भी जारी है। भारती एयरटेल के इस फैसले का असर कंपनी के रिवेन्यू पर भी पड़ेगा। रोमिंग से कंपनी को 3-4 फीसदी राजस्व आता है। लेकिन विरोधी कंपनी के पास रिलायंस जियो के ऑफर से अपने ग्राहकों को बचाने के लिए कोई और रास्ता नहीं है।
दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल को शुद्ध लाभ में 55 फीसदी का घाटा हुआ था, जोकि पिछले चार साल का सबसे बुरा आंकड़ा रहा। इसके अलावा आइडिया को भी 2007 के बाद सबसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ा।