
बरेली। अपराधी किस कदर चालक होते जा रहे हैं इसका नमूना बुधवार को उस समय देखने को मिला जब आबकारी और पुलिस की टीम ने दिल्ली से एम्बुलेंस में लादकर ले जायी जा रही शराब की 6 पेटियों को बरामद किया और एम्बुलेंस के ड्राइवर को गिरफ्रतार कर जेल भेज दिया।
आबकारी विभाग और पुलिस ने सूचना मिलने के बाद टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करके दिल्ली से आ रहे वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद दिल्ली से आ रही एक एम्बुलेंस को पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने रोक लिया और संयुक्त टीम के सदस्य उस समय चकित रह गये जब एम्बुलेंस की तलाशी में मरीज की जगह हरियाणा की शराब की 6 पेटी बरामद हुईं। जिनमें 72 बोतल शराब थी। अलग-अलग ब्रांडों की शराब को दिल्ली से बरेली लाया जा रहा था। पुलिस ने एम्बुलेंस के ड्राइवर रमेश पुत्र दयाराम को गिरफ्रतार कर लिया और उससे पूछताछ करने के बाद एम्बुलेंस से बरामद की गयी शराब को कब्जे में लेकर ड्राइवर को जेल भेज दिया।