एफर्टलेस स्टाइल के लिए इन टिप्‍स को करें फॉलो

handy_bag_28_09_2015एफर्टलेस स्टाइल के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है केवल कुछ टिप्स ध्यान में रखें। हर बार तैयार होते वक्त इन टिप्स को फॉलो करें :

  • अगर ठंडी जगह में रहते हैं तो अपने स्कर्ट्स ड्रेसेस को टाइट्स के साथ लेयर करें। स्किनी जींस के नीचे भी इन्हें लेयर किया जा सकता है।
  • अपने स्कार्फ को कायदे से रैप करने के बजाय मेसी अंदाज में कैरी करें। ऐसा करने से आपके आउटफिट को कैजुअल वाइब मिलेगा।
  • स्लिंग की जगह छोटे पर्स कैरी करें। इससे ज्यादा गर्ली फील मिलेगा।
  • अपने आउटफिट के साथ मैच करती हुई किसी एक्ससरी (बैग, कोट या शूज) से ही अपना लिप कलर भी मैच करें। खासकर पिंक और रेड जैसे बोल्ड शेड्स के साथ।
 
 
 
Back to top button