एजूकेशनल टूर पर अमेरिका गए स्टूडेंट्स ने किया ऐसा कारनामा, हिल गया NASA

एजूकेशनल टूर पर अमेरिका गए स्टूडेंट्स ने ऐसा कारनामा किया कि नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) में अफसरों के हाथ पैर फूल गए।
उन्होंने भागने से पूर्व पूरी प्लानिंग के साथ अटलांटा एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। यह खुलासा रविवार को टूर से लौटे छात्रों ने अमर उजाला के सामने किया। छात्रों के अनुसार, भागने वालों में 12वीं क्लास के लवजिंद्र विर्क, मलकीत विर्क, प्रिंस पाल ढिल्लो, सचिन थड़क और विशाल शर्मा हैं।
वहीं, प्रताप पब्लिक स्कूल के छात्र अभी अमेरिका में हैं। स्कूल मैनेजमेंट भागे हुए छात्रों को वापस लाने की कोशिश कर रही है। यह दल बुधवार को भारत लौटेगा। हालांकि, अभी तक इस स्कूल ने भागे हुए छात्रों के नामों का खुलासा नहीं किया है।