
मुंबई| अभिनेता-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक कॉमेडी टीवी सीरीज ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ की अगली कड़ी में अनुभवी अभिनेत्री उषा नाडकर्णी का मजाक उड़ाते नजर आएंगे। टेलीविजन चैनल कलर्स पर शनिवार को प्रसारित होने वाली इस कड़ी में छोटे पर्दे की अभिनेत्रियां उषा नाडकर्णी, तोरल रासपुत्र, राधिका मदन और शिखा सिंह मेहमान के रूप में उपस्थित होंगी।
उषा नाडकणी टेलीविजन जगत का जाना-पहचाना चेहरा हैं। वहीं सुदेश लहरी उनका ‘वरिष्ठ अभिनेत्री’ के रूप में स्वागत करेंगे। दूसरी ओर कृष्णा उनका मजाक उड़ाते हुए कहेंगे कि वह नौ बजे की शिफ्ट में आठ बजे आ जाती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उसके बाद चौकीदार उन्हें जाने नहीं देगा।
‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में कृष्णा और सुदेश के अलावा भारती सिंह, अनिता हस्सनंदनी, करन वाही और श्रुति सेठ भी हैं।