उत्तर कोरिया ने दागे कम दूरी के रॉकेट और मिसाइल

एजेन्सी/उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट के समुद्र में सोमवार को कुछ कम दूरी के रॉकेट और मिसाइल दागे हैं।
इससे एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए मध्यम दूरी की दो मिसाइलों का परीक्षण किया था।
दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योन्हप ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि उत्तर कोरिया ने शाम करीब 3.30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) रॉकेट दागे, जो जापनी समुद्र में जाकर गिरे। हालांकि सियोल के रक्षा मंत्रालय ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।