उत्तराखंड: होली को लेकर कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाई अलर्ट, सीमा पर वनकर्मी तैनात

होली को लेकर हर साल की तरह इस वर्ष भी कार्बेट पार्क में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सीटीआर के निदेशक राहुल ने बताया कि इसके साथ ही 200 से अधिक वन कर्मियों को अतिसंवेदनशील सीमाओं पर गश्त के लिए लगाया गया है।

कार्बेट पार्क में इस बार अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करने के साथ ही बाहरी रेंजों के भी वनकर्मियों को भी इन क्षेत्रों में लगाया गया है। हालांकि वनकर्मियों की छुट्टी फायर सीजन 15 फरवरी से 15 जून तक रद्द कर दी जाती है। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर वनकर्मी विशेष नजर गड़ाए हुए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति होली पर्व का फायदा उठाकर जंगल में प्रवेश न कर पाएं।

Back to top button