इस साल लॉन्च होंगे 5G और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास

 वर्ष 2019 में स्मार्टफोन मार्केट में कई हैंडसेट लॉन्च किए जाने की संभावना है। इनमें से कई स्मार्टफोन्स को MWC 219 में पेश किया गया था। MWC 2019 में इस साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की झलक मिली थी। इनमें से कुछ 5G स्मार्टफोन्स थे तो कुछ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स। यहां हम आपको इन्हीं स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही 5G और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के बारे में इस साल लॉन्च होने वाले हैं।

Samsung Galaxy Fold:

Galaxy Fold में एक डिस्प्ले 7.3 इंच का Infinity Flex डायनेमिक एमोलेड पैनल के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1536×2152 है। वहीं, दूसरा डिस्प्ले 4.6 इंच सुपर एमोलेड पैनल के साथ आता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 840×1960 है। Galaxy Fold में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बैटरी की बात करें तो Galaxy Fold में 4380 एमएएच बैटरी दी जाएगी। इसे फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इनमें से तीन रियर में, दो अंदर की तरफ और 1 फ्रंट पैनल पर है। जब फोन फोल्ड होगा तक एक 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बाहर की तरफ होगा। वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा बैक में होगा। इसका प्राइमरी सेंसर वाइड-एंगल लेंस और ड्यूल अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा सेंसर टेलिफोटो लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 16 मेगापिक्सल का होगा। जब फोन अनफोल्ड होगा दो कैमरा अंदर की तरफ होंगे। इसका पहला सेंसर 10 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

Huawei Mate X:

Mate X में दो फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद हैं। इसका एक डिस्प्ले 6.6 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1148×2480 का है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। दूसरा डिस्प्ले 6.38 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 892×2480 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 25:9 है। इसके अलावा जब फोन को अनफोल्ड किया जाता है तो यहां के लिए बिना नॉच वाला 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2480×2200 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 8:71 है। वहीं, Mate X में किरीन 980 चिपसेट और बालोंग 5000 चिपसेट दिय गया है जो 5G को सपोर्ट करता है। वहीं, Mate X में 8 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Mate X में दो बैटरी दी गई है जो 4500 एमएएच की हैं। यह 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैं। Mate X की बात करें तो में टू इन वन रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 40 मेगापिक्सल का सेंसर (वाइड-एंगल लेंस), 16 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस) और 8 मेगापिक्सल का सेंसर (टेलीफोटो) मौजूद है।

Samsung Galaxy S10 5G:

Galaxy S10 5G में 6.7 इंच का डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। यह क्वाड एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध होगा। यह फोन 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर या 8nm एक्सीनोस 9820 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट में भी 8 जीबी की रैम दी जाएगी। यह 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। Galaxy S10 5G ड्यूल फ्रंट सेंसर और क्वाड रियर कैमरा मौजूद है। इसमें वीडियो लाइव फोकस और क्विक मेजर जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर कां करेगा। इसमें सिंगल कार्ड स्लॉट मौजूद है। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर या 3डी फेस अनलॉक शामिल है।

Xiaomi Mi Mix 3:

Mi Mix 3 सेरामिक बॉडी और स्लाइडर मैकनिज्म के साथ आएगा। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस OLED पैनल दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.4 फीसद है। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और X50 5G मॉडम से लैस है। यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3850 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करती है।

LG V50 ThinQ:

V50 ThinQ कंपनी का पहला फोन है जो 5G पर आधारित है। इसमें 6.4 इंच का क्वाड एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले मौजूद है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और क्वालकॉम एक्स50 मॉडम से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड एंगल लेंस, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का स्टैंड्रड लेंस और तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसका पहला सेंसर 8 मेगापिक्सल का स्टैंड्रड लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलिफिटो लेंस है।

 
 
Back to top button