
नई दिल्ली। एपल कंपनी जब भी कोई नया मोबाइल फोन लॉन्च करती वो नए रिकॉर्ड बना देती है। इस बार एपल ने आईफोन 6 और 6 प्लस के अपग्रेड वर्जन उतारे हैं। इन स्मार्टफोन्स को दुनिया के पहले 3डी टच वाले स्मार्टफोन्स के तौर पर आईफोन 6एस और 6एस नाम से लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक नए आईफोन्स की सेल शुरू होने के 3 दिन में ही 1.3 करोड़ से ज्यादा आईफोन्स की बिक्री हो चुकी है जो एक नया रिकॉर्ड है।
16 अक्टूबर को भारत में लॉन्च
एपल ने आईफोन्स की बिक्री के खुलासे के साथ ही अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग की जानकारी भी दे दी है। कंपनी के मुताबिक आईफोन 6एस और 6एस प्लस को भारत में 16 अक्टूबर को लांच किया जा रहा है। एपल के सीईओ टिम कुक के मुताबिक लॉन्च होने के बाद पहले 3 दिनों में आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की बिक्री जबरदस्त रही। इन्होंने पहले वीकेंड सेल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।
आइफोन 6एस 64 जीबी- 749 डॉलर लगभग 49531 रूपए
आइफोन 6एस 128 जीबी की कीमत लगभग 56144 रूपए होगी