इस महान ख़िलाड़ी की पत्नी से पुलिस अफसर ने कार में बनाए संबंध, फिर किया…

शादीशुदा सीनियर पुलिस ऑफिसर ने पार्किंग में खड़ी कार में एक फुटबॉलर की पत्नी से संबंध बनाए. घटना के बाद 49 साल के ऑफिसर गरेथ ब्लेयर को सस्पेंड कर दिया गया. एडिनबर्ग के कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई चल रही है और ऑफिसर को सजा सुनाई जा सकती है.
प्रॉसेक्यूटर का कहना है कि ऑफिसर और महिला आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे. ये घटना ब्रिटेन के एडिनबर्ग के हर्मिस्टन की है. इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर ली मकेल की पत्नी क्लेयर मकेल (41) के साथ सार्वजनिक जगह पर संबंध बनाने के आरोप ऑफिसर पर लगाए गए थे.
यह भी पढ़ें: गुड़िया गैंगरेप केस: 7 साल बाद आया फैसला, 2 आरोपी दोषी करार
ऑफिसर पर पिछले साल दो बार सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकत करने के आरोप हैं. घटना के वक्त ऑफिसर स्कॉटलैंड के इलीट क्राइम स्कवॉयड गार्टकोश क्राइम कैंपस के प्रमुख थे.
वहीं, घटना के कई महीने बाद संबंधित महिला अपने पति ली मकेल से अलग हो गई और पुलिस अफसर के साथ रिलेशन में आ गई. हालांकि, घटना के बाद महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें भी आरोपी बनाया गया.
वहीं, घटना के कई महीने बाद संबंधित महिला अपने पति ली मकेल से अलग हो गई और पुलिस अफसर के साथ रिलेशन में आ गई. हालांकि, घटना के बाद महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें भी आरोपी बनाया गया.