इस प्रेग्नेंट औरत कि पूरी तस्वीर देख आप भी रह जाएंगे दंग……

माँ सिर्फ एक शब्द नही बल्कि एक ऐसा एहसास है जिसे लब्जो में बयान करना शायद नामुमकिन है. कितना खूबसूरत सा वो लम्हा होता है जब एक लड़की अपने बच्चे के कोमल से हाथों को अपने हाथों से स्पर्श करवाती है. अपने छोटे से मासूम बच्चे को 9 महीने तक अपनी कोख में पालने के बाद जब वह उस बच्चे को जन्म देती आई उस वक़्त उसके शरीर मे असहनीय दर्द होता है. ऐसा लगता है मानो कई सारी हड्डियों एक साथ टूट रही हो पर इन सभी दर्दों को दरकिनार कर एक लड़की माँ बनने का एहसास पाती है. आज इंटरनेट पर वायरल हो रही माँ बंनने के इस एहसास को तस्वीरों से बयान करने की कोशिशें की गई है जिसे भावनात्मक नज़रिये से देखने के बाद यह तस्वीर बेहद ही सुंदर लगेगी….

यह तस्वीर हो रहा वायरल

बच्चे के जनने की यह तस्वीर अमेरिका के कैलिफोर्निया से आई है इस तरह के पहली फोटोशूट और उसे जारी करने वाली इस महिला ने लोगों की इसके प्रति रिएक्शन का ख्याल न करते हुए उन्होंने इस पल के काफी खूबसूरत तस्वीर को लोगो के साथ शेयर किया है. लिसा मरे के मुताबिक जिंदगी में पहली बार माँ बनने का उनका सपना पूरा हुआ और उस वक़्त का एहसास वह किस के सामने बयान नही कर सकती|

गौर से देखने पर समझेंगे माँ की ममता

खुशी के उन लम्हो से लोगों को वाकिफ करने के लिए उन्होंने अपनी तस्वीरें सबके सामने रखी है. आपसे अनुरोध है इस तस्वीर को आप भावनात्मक रूप से देखें तभी इस तस्वीर की सुंदरता आप देख पायेंगे वरना आपके दिमाग मे गंदे विचार आने शुरू हो जायेंगे|

बदल चुका है प्रणाली

आज के इस युवा पीढ़ी की बात करे तो लोग बच्चे को जन्म देने के लिए काफी एडवांस तकनीक का प्रयोग करते है जिससे कि उन्हें होने वाला दर्द काफी कम हो. आज के इस दौर में विज्ञान इतनी तरक्की कर चुका है कि बच्चे के जन्म के बाद माँ चलने फिरने में भी सामर्थ्य हो जाती है. वहीं आज से कुछ साल पहले की बात करें जब यह सारी सुविधाएं मौजूद नही थी उस वक़्त माँ बनने के लिए कितनी सारी परेशानियो और दर्दो का सामना करना पड़ता था. इस बात को बताने के लिए लिसा ने यह कदम उठाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button