इस नवरात्रि पानी में इस चीज को मिलाकर लगाए पोछा, हमेशा के लिए चमक जाएगा जीवन

कल से नवरात्र आरम्भ हो गए हैं। ऐसे में पहले दिन माँ शैलपुत्री का पूजन किया जाता है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस समय फैलने वाली महामारी से बचने के लिए आप नवरात्र के दिनों में क्या कर सकते हैं।

हल्दी का पोंछा लगाएं:

हल्दी बहुत ही शुभ होती है। इसी के साथ ऐसी मान्यता है कि नवरात्र वातावरण के साथ ही मनसा, वाचा कर्मणा शुद्धि का भी पर्व है। कहते हैं तीन प्रकार के व्रत कहे गए हैं। जिनमे एक काय यानी शरीर से, वहीँ दूसरे वचन से और तीसरा कर्म से माना जाता है।

ज्योतिष के अनुसार जानें कब खत्म हो रहा हैं कोरोना का कहर

नवरात्र के हर दिन पूजा से पहले हल्दी से घर का पोंछा लगाएं ताकि नकारात्मकता समाप्त हो। आप सभी इस बात का भी ध्यान रखे कि इन दिनों में हल्दी का सेवन इस दौरान बढ़ा दें।

वायरस के चलते धर्माचार्यों की सलाह है कि देवी पाठ बोलकर नहीं वरन मानसिक करें। आपसे जितना मानसिक जाप हो मन में करें क्योंकि इसे जितना करेंगे, उतना ही स्वास्थ्य की दृष्टि से श्रेष्ठ रहेगा।

Back to top button