इस तरह बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर बने रणवीर सिंह, 136 करोड़ है संपत्ति-1000 से ज्यादा हैं जूते

रणवीर सिंह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं । उन्होंने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत अपने दम पर की थी । चंद सालों की मेहनत के बाद आज रणवीर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं । इस साल रणवीर की दो फिल्में रिलीज हुईं। एक ‘गली ब्वॉय’ और दूसरी ‘सिंबा’ । रणवीर सिंह की ये दोनों फिल्में हिट गईं हैं ।इस तरह बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर बने रणवीर सिंह

रणवीर सिंह एक के बाद एक हिट फिल्में देकर निर्देशकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं । रणवीर एक फिल्म के 15 से 18 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं । रणवीर के बंगले और लग्जरी कार मिलाकर उनकी कुल संपत्ति 136 करोड़ रुपए है । रणवीर का मुंबई में एक सी-फेसिंग फ्लैट है जो उन्होंने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था ।

उनके पास एस्टन मार्टिन रैपिड (3.29 करोड़ रुपए), लैंड रोवर रेंज (2.05 करोड़ रुपए), जगुआर एक्सजेएल (1.07 करोड़ रुपए), टोयेटा लैंड क्रूज परडो (1.04 करोड़ रुपए), मर्सिडीज बेंच जीलेएस (83 लाख रुपए), मर्सिडीज बेंच ई क्लास (70 लाख रुपए), ऑडी क्यू 5 (59.78 लाख रुपए), मारुती सिआज (10.97 लाख रुपए) जैसी लग्जरी कारें हैं ।

इतना ही नहीं रणवीर का स्टाइल सबसे जुदा है । उनके रंग-बिरंगे कपड़े और जूतों से तो हर कोई वाकिफ है । खबरों के मुताबिक, रणवीर के पास 1 हजार से भी ज्यादा जूते हैं। जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है। रणवीर को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने 5 लाख रुपए की फैनी की घड़ी गिफ्ट की है।

रणवीर को फिल्म इंडस्ट्री में 8 साल हो चुके हैं । इन 8 सालों में रणवीर ने सिर्फ 13 फिल्में ही की हैं । रणवीर ने साल 2010 में आई फिल्म ‘बैंड बाजा बरात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’, ‘रामलीला’, ‘गुंडे’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Back to top button